OnePlus Ace 5 Series: स्मार्टफोन निर्मता कंपनी वनप्लस जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. दरअसल, OnePlus ने 2025 में अपनी नई Ace 5 सीरीज़ के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है.
इस सीरीज में OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro जैसे दो मॉडल्स होने वाले हैं. वहीं यह OnePlus Ace 3 का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है. माना जा रहा है कि कंपनी पहले इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करेगी.
OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
दोनों मॉडल्स में 6.78-इंच की 1.5K BOE X2 8T LTPO डिस्प्ले दी जा सकती है. यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आएगी. उम्मीद है कि Ace 5 Pro में चार कर्व्ड एज पैनल दिया जाएगा.
प्रोसेसर
OnePlus Ace 5: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.
OnePlus Ace 5 Pro: Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा, और यह बाजार का सबसे किफायती Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाला फोन हो सकता है.
मेमोरी और स्टोरेज
दोनों स्मार्टफोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक का इस्तेमाल होगा.
टॉप वेरिएंट में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दी जा सकती है.
बेस वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की सुविधा होगी.
बैटरी और चार्जिंग
OnePlus Ace 5: 6,300mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.
OnePlus Ace 5 Pro: 6,500mAh बैटरी के साथ वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिल सकती है.
कैमरा
OnePlus Ace 5: 50MP मेन कैमरा, 8MP और 2MP के दो अन्य लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप.
OnePlus Ace 5 Pro: डुअल 50MP सेंसर और अतिरिक्त लेंस के साथ हाई-क्वालिटी रियर कैमरा.
दोनों मॉडल्स में 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा.
लॉन्च
OnePlus Ace 5 सीरीज़ के लॉन्च से पहले इसकी खूब चर्चा हो रही है. सीरीज़ का फोकस बेहतर प्रदर्शन, बड़ी बैटरी और अत्याधुनिक कैमरा फीचर्स पर होगा. 2025 में यह स्मार्टफोन बाजार में अन्य फ्लैगशिप डिवाइसेस को कड़ी टक्कर दे सकता है.