वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में एक दिवसीय गोलमेज़ सम्मेलन का आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संचालित किया जाता है । इसके अंतर्गत चयनित औद्योगिक इकाईयों द्वारा निर्धारित विवरणी भरकर राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय को प्रस्‍तुत की जाती है । इन औद्योगिक इकाइयों एवं संगठनों को वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के महत्व एवं नीति निर्माण में इसकी उपयोगिता के प्रति संवेदनशीलता जागृत करने हेतु राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा आज, मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल, न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइंस, रायपुर में एक दिवसीय गोलमेज़ सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर ने की । कार्यक्रम में प्रतिभागियों का स्‍वागत आर.के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी/कार्यालयाध्यक्ष, राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर द्वारा किया   गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक एवं अमर परवानी, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स, छत्तीसगढ़ द्वारा दीप प्रज्‍वलन कर किया गया ।

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर ने वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 एवं उसके अंतर्गत बनाए गए नियम 2011 के अनुसार राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्रति वर्ष यह सर्वेक्षण संचालित किया जाता है । इसके अतर्गत औद्योगिक इकाइयों से संदर्भ अवधि के दौरान पूंजी, टर्न ओवर, मूल्‍य वर्धन,  ईंधन व कच्‍चा माल तथा इनपुट-आउटपुट आदि से संबंधित महत्‍वपूर्ण आंकड़े संग्रहित किए जाते हैं ।

इसके अलावा रोजगार, कार्य दिवसों की संख्‍या एवं सामाजिक सुरक्षा लाभ संबंधी आंकड़े भी एकत्रित किए जाते हैं । प्राप्‍त आंकड़ों का उपयोग राष्‍ट्रीय आय के अनुमान एवं सकल घरेलू उत्‍पाद के आकलन और विभिन्न प्रकार के नीति नियोजन हेतु किया जाता है । अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक ने उपस्थित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से समस्‍त जानकारी विवरणी में स्‍वत: भरकर वेब पोर्टल पर प्रस्‍तुत करने के लिए आह्वान किया । उन्‍होंने उपस्थित उद्यम प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे सही आंकडे प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारियों से आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।

कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में अमर परवानी, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स, छत्तीसगढ़ ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र हित के इस महत्वपूर्ण कार्य में समस्त औद्योगिक इकाइयों को अपना योगदान देते हुए सर्वेक्षण से संबन्धित समस्त जानकारी निर्धारित समय के अंदर प्रस्तुत करना चाहिए जिससे न केवल प्रदेश बल्कि सम्पूर्ण देश की औद्योगिक प्रगति के लिए नीतियाँ बनाने हेतु महत्वपूर्ण आंकड़े समय पर प्राप्त हो सकें । विशिष्ट अतिथि शंकर बजाज, अध्यक्ष, छ.ग. फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज़ ने औद्योगिक इकाइयों की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । विशिष्ट अतिथि विक्रम जैन, महासचिव, उरला इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन और नीलेश मुंदड़ा, सचिव, छ.ग. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने भी सम्मेलन को संबोधित किया । इस अवसर पर सुसरोज सिंह, उपनिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, छत्तीसगढ़ भी उपस्थित हुईं ।

अंत में आर.के.श्रीवास्‍तव, वरिष्‍ठ सांख्यिकी अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया । सम्मेलन में वरिष्‍ठ सांख्यिकी अधिकारीगण सर्वयासीन अली, ओ.पी.साहू, आर.एन.सोनी, श्रीनि ई., विजय राखोण्डे, संतोष राणा, भिरोज लेंका, अनूप बा, धनंजय कुमार, हेमंत बिरजे, जीतू रजक, संतोष सिंह एवं श्रीमती प्लाबनी दास भी उपस्थित रहे ।

इस सम्मेलन में प्रदेश की विभिन्‍न औद्योगिक इकाईयों यथा लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्री, बजरंग पावर, बजरंग केमिकल, मोदी बायोटेक, अंबुजा सीमेंट, जे.एस.पी.एल., एपीएल अपोलो, तारिणी स्टील, एस.सी.सी. सीपेट लि., हाइटेक पावर एंड स्टील लि., जय अम्बे सर्विसेस, नन्दन स्टील, कृष्णा इंडस्ट्रीज़, रोचक सोया, सूर्य किरण अर्थ एएसएसएसई प्रा. लि., ब्लैकरॉक स्टील  आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment