निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- मोटरसाइकिल व हाइवा में टक्कर होने से मोटर साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही पीछे बैठे युवक की भी हलात गंभीर है। गंभीर युवक को डॉक्टर ने तुरंत ही 108 में बिलासपुर रिफर कर दिया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर नया मंडी निवासी नरेंद्र गोड़ पिता धन्नू गोड़ उम्र (25) अपने मोटर साइकिल से दोस्त राजा धुरी उम्र (23) बरेला निवासी के साथ मुंगेली की ओर से वापस आ रहा था ।
तभी बरेला बाईपास के पास पहुंचा ही था कि सामने की ओर से आ रही हाइवा ने जमकर ठोकर मार दिया। जिससे मौके पर ही नरेंद्र गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई । वही पीछे बैठे दोस्त राजा धुरी भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

राजा धुरी के चेहरा में गंभीर चोटे आई है जहां आसपास के लोगों ने दोनों को 108 के माध्यम से तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने नरेंद्र गोड़ को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजा धुरी की हालत को गंभीर देखते हुए तुरंत ही 108 के माध्यम से बिलासपुर सिम्स रिफर पर किया गया। मौके पर पहुंची जरहगांव पुलिस ने मामला कायम कर वाहन के तलाशी में जुट गई है।
घर का चिराग बुझ गया
मृतक नरेंद्र गोंड अपने घर में अकेला कमाने वाला था। इसकी दो बहन की शादी हो चुकी है।वह अपने घर का पालन पोषण अकेला करता था। मृतक नरेंद्र गोड़ का डेढ़ साल का बेटा भी है। खबर सुनकर परिवार व आसपास के लोगों का हाल बुरा हो चुका।
