अंबिकापुर: जिले में शराब तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां तस्कर लग्जरी ब्लैक इनोवा कार पर ‘PRESS’ लिखवाकर मध्यप्रदेश से अवैध रूप से ‘GOA’ शराब की सप्लाई कर रहे थे। आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 15 पेटी शराब जब्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक अनिल गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने दरिमा नवानगर क्षेत्र के ग्राम अडची में घेराबंदी कर संदिग्ध इनोवा कार को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से मध्यप्रदेश में निर्मित ‘GOA’ ब्रांड की 15 पेटी शराब बरामद की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है।
मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान लड्डू सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पहले सरकारी शराब दुकान में काम करता था, लेकिन हटाए जाने के बाद शराब तस्करी में संलिप्त हो गया। कार्रवाई के दौरान उसका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
आबकारी विभाग ने अवैध शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी इनोवा कार को भी जब्त कर लिया है। विभाग द्वारा आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228