रमतला गांव में डायरिया की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय…सभी मरीजों की स्थित सामान्य.. 

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रमतला गांव में डायरिया की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय…सभी मरीजों की स्थित सामान्य.. 

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- पथरिया विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम रमतला में डायरिया के कुछ मामलों की सूचना मिलते ही कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एवं एसडीएम पथरिया रेखा चंद्रा के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बिदबिदा की स्वास्थ्य टीम द्वारा त्वरित निरीक्षण एवं राहत कार्य प्रारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने बताया कि ग्राम रमतला में डायरिया के कुल 15 मरीज पाए गए हैं, इनमें से 12 मरीजों का उपचार उनके घर पर दवाइयों के माध्यम से किया गया, जिनकी स्थिति अब पूर्णतः सामान्य है। शेष मरीजों की स्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज जारी है। सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य अमले द्वारा ग्राम में मेडिकल कैंप लगाकर लगातार मरीजों का उपचार किया जा रहा है। ग्राम में 24X7 मेडिकल टीम तैनात की गई है, जो नियमित रूप से मरीजों का फॉलोअप कर रही है। साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, उबालकर पानी पिएं और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत स्वास्थ्य अमले से संपर्क करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment