11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ स्टेडियम में किया योग, कहा – “योग है दीर्घायु जीवन की वैदिक शैली”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने योग को भारतीय संस्कृति की प्राचीन और प्रभावशाली विधा बताते हुए कहा कि “योग तन और मन को स्वस्थ रखने के साथ ही दीर्घायु जीवन प्रदान करने वाली वैदिक जीवन शैली है।”

मंत्री चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और इस परंपरा को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि योग से न केवल शारीरिक लाभ मिलते हैं बल्कि मानसिक शांति, एकाग्रता और सकारात्मकता भी प्राप्त होती है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर सुबह 7 बजे जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। योग कार्यक्रम के बाद वे दुलदुला, कुनकुरी और तपकरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

सीएम साय आज कुनकुरी में नव निर्मित सद्भावना भवन का उद्घाटन भी करेंगे और वन विभाग द्वारा आयोजित चरण पादुका वितरण समारोह में शामिल होकर स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचाएंगे।

इस अवसर पर जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में योग दिवस बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ मनाया जा रहा है, जिससे योग के प्रति जागरूकता और अपनत्व लगातार बढ़ रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment