बालोद। आगामी 7 अक्टूबर को बालोद जिले में शिक्षित बेरोजगारों के शोषण व महिला बाल विकास विभाग की संविदा भर्ती में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंद सेना द्वारा किए जाने वाले महाआंदोलन को ओबीसी महासभा का समर्थन प्राप्त हुआ है। इस संबंध में ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष ओबीसी यदुंदेव पटेल ने प्रदेश संयोजक तरुण नाथ योगी को पत्र जारी कर आंदोलन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि बालोद जिले में शिक्षित बेरोजगारों के साथ शासकीय भर्ती एवं संविदा नियुक्तियों में लगातार लापरवाही और अनियमितताएं बरती जा रही हैं। जिससे युवाओं में आक्रोश है। ओबीसी महासभा ने स्पष्ट कहा है कि संगठन तन, मन और धन से इस आंदोलन में सहयोग करेगा और भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रतिरोधक आंदोलन में हिंद सेना के साथ खड़ा रहेगा।
संगठन ने इसे जन-कल्याणकारी कार्य बताते हुए कहा कि युवाओं और बेरोजगारों के हक की लड़ाई में हिंद सेना के कदम से कदम मिलाकर चलना हमारा दायित्व है। पत्र में उम्मीद जताई गई है कि इस आंदोलन के माध्यम से शासन-प्रशासन की लापरवाहियों पर रोक लगेगी और बेरोजगारों को न्याय मिलेगा।
अब 7 अक्टूबर को बालोद में होने वाले हिंद सेना के महाआंदोलन को ओबीसी महासभा का समर्थन मिलने से आंदोलन को और मजबूती मिलने की संभावना बढ़ गई है।

Author: Deepak Mittal
