सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU)बिलासपुर के परिसर में छात्रों के बीच मारपीट वीडियो हुआ वायरल, बिलासपुर प्रशासन मौन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(जे के मिश्र ) बिलासपुर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) के परिसर में एक बार फिर अनुशासनहीनता की घटना सामने आई है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के पास छात्रों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना एक बार फिर शिक्षा के मंदिर की गरिमा को धूमिल कर रही है, जहां कभी जाम छलकाए जाते हैं तो अब छात्रों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस मारपीट की शुरुआत किसी मामूली विवाद से हुई, जो सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच बहस से बढ़कर हिंसा में बदल गई। प्रशासनिक भवन के पास ही छात्रों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र खुलेआम एक-दूसरे पर हाथापाई कर रहे हैं, जबकि प्रशासन इस गंभीर मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

इस घटना ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी परिसर में ऐसी घटनाएं बार-बार होने से न केवल शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है, बल्कि छात्रों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। स्थानीय लोगों और छात्रों ने इस घटना की निंदा करते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन घटना के बाद से परिसर में तनावपूर्ण माहौल है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment