नक्सलवाद पर अब अंतिम प्रहार! 43 मोस्ट वांटेड की लिस्ट तैयार, हिड़मा समेत बड़े नेताओं को खत्म करने फोर्स को AI तकनीक से मिले निर्देश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। देश में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की तैयारी अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा हर हाल में किया जाएगा। इसी कड़ी में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया गया है।

⚡ 43 मोस्ट वांटेड की लिस्ट तैयार

इस अभियान में सुरक्षा एजेंसियों ने 43 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची तैयार कर ली है। इसमें कुख्यात नक्सली हिड़मा समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।

⚡ AI तकनीक से ऑपरेशन

फोर्स को निर्देश दिया गया है कि इस ऑपरेशन में AI (Artificial Intelligence) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। राज्यों के अफसरों को आपसी समन्वय के साथ गुप्त सूचनाएं साझा करने और बॉर्डर इलाकों में नक्सलियों को घेरकर मार गिराने को कहा गया है।

केंद्रीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अब बड़े नक्सली नेताओं को टारगेट कर खत्म करने की रणनीति पर काम होगा।

⚡ रायपुर में 3.5 घंटे मैराथन बैठक

इस रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए नया रायपुर के निजी रिसॉर्ट में शुक्रवार को साढ़े तीन घंटे तक अहम बैठक चली।
बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी चीफ तपन कुमार डेका, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के डीजीपी, CRPF, BSF, ITBP के शीर्ष अधिकारी, साथ ही IB, NIA और राज्यों के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

⚡ छत्तीसगढ़ बना फोकस

सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में फोर्स का अगला टारगेट हिड़मा और उसके गुर्गे हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन पर निर्णायक कार्रवाई नक्सलवाद की कमर तोड़ देगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment