निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में जिले के किसानों और ग्रामीणों को सहकारी समितियों के माध्यम से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ई-डिस्ट सेवाओं की शुरुआत की गई है।
कलेक्टर एवं जिला सहकारी विकास समिति के अध्यक्ष राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के 66 पैक्स व लैम्प्स को बहुउद्देशीय सेवाओं से जोड़ने की पहल की गई है। इसी क्रम में 06 मार्च को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सहायक आयुक्त सहकारिता हितेश कुमार श्रीवास और ई-जिला प्रबंधक सोनम तिवारी ने सभी पैक्स व लैम्प्स ऑपरेटरों को ई-डिस्ट सेवाओं के संचालन संबंधी जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली ये सहकारी समितियां अब न केवल फसल क्रय, खाद-बीज वितरण, केसीसी लोन, मध्य एवं दीर्घ अवधि कृषि लोन, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं उद्यानिकी लोन जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगी, बल्कि जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसी नागरिक सेवाएं भी उपलब्ध कराएंगी।
इस पहल से किसानों और ग्रामीण नागरिकों को सहकारी समितियों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी से मिल सकेगा, जिससे उनके आर्थिक और सामाजिक विकास को बल मिलेगा। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और पैक्स व लैम्प्स के ऑपरेटर मौजूद रहे।
