अक्टूबर का महीना समाप्त होने के बाद 1 नवंबर से देश में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिनका असर आम लोगों की जेब पर सीधा पड़ेगा। इन बदलावों में गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर म्यूचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड चार्ज और टेलीकॉम सेवाओं तक शामिल हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि 1 नवंबर से क्या-क्या बदलने वाला है।
➤ गैस सिलेंडर की कीमतें1 नवंबर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की संभावना है, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं। इसके अलावा, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसका असर सीधे उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
➤ म्यूचुअल फंड नियमों में बदलावसेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए नए नियम लागू किए हैं। अब एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) को अपने नॉमिनी या रिश्तेदारों के माध्यम से 15 लाख रुपये से अधिक के किसी भी लेन-देन की जानकारी अपने कॉम्प्लायंस ऑफिसर को देनी होगी। यह कदम निवेशकों की सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
➤ एसबीआई कार्ड नियमएसबीआई क्रेडिट कार्ड पर कुछ नए चार्ज लागू होंगे।
अनसेक्योर क्रेडिट कार्ड पर अब 3.75% चार्ज लगेगा। इसके अलावा, क्रेड, चेक और मोबिक्विक जैसे थर्ड-पार्टी ऐप से किए गए एजुकेशन पेमेंट पर 1% शुल्क लगेगा। हालांकि, स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या ऑन-साइट पीओएस मशीन से किए गए पेमेंट पर यह शुल्क नहीं लगेगा। साथ ही, 1,000 रुपये से अधिक के वॉलेट लोड लेन-देन पर 1% शुल्क लागू होगा। एसबीआई कार्ड चेक भुगतान शुल्क के रूप में 200 रुपये लेता है।
➤ टेलीकॉम में बदलावटेलीकॉम कंपनियां 1 नवंबर से स्पैम कॉल और मैसेज को लेकर सख्त कदम उठाने वाली हैं। सभी स्पैम नंबरों को ब्लॉक किया जाएगा, ताकि यूजर्स तक अनचाहे कॉल और मैसेज न पहुंचे।
➤ बैंकों में छुट्टियों और नियम में बदलाव1 नवंबर से बैंकों की नई होलीडे लिस्ट जारी होगी। नवंबर 2025 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, अब जमा खातों के लिए अधिकतम चार लोगों को नामांकित किया जा सकेगा। नामांकित व्यक्तियों के बीच अधिकार का कुल हिस्सा 100% होना आवश्यक है।
Author: Deepak Mittal









