
निर्मल अग्रवाल : मुंगेली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पिछड़े और वंचित तबकों को लेकर काफी संवेदनशील रही है। यह सरकार की योजनाओं से साफ झलकता है।
गरीब कल्याण की एक ऐसी ही योजना है- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) जो काफी सफल साबित हो रही है। इसकी कामयाबी की एक बड़ी वजह है पीएम मोदी का इससे व्यक्तिगत लगाव। प्रधानमंत्री गरीबों के लिए बनने वाले मकानों में गृह प्रवेश की रस्म में भी शामिल होते हैं।

इससे लाभार्थियों की खुशी दोगुनी हो जाती है। इसी कड़ी में
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को दोपहर 12 बजे पीएम आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम गृह प्रवेश कराएंगे।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार, पुराना बस स्टैंड में किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरूण साव करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह सहित नगर पालिका परिषद मुंगेली के समस्त पार्षदगण शामिल होंगे।

Author: Deepak Mittal
