एनएमडीसी किरंदुल  परियोजना ने पेश की मानवता की नायाब मिसाल..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दंतेवाड़ा  : एनएमडीसी किरन्दुल  परियोजना ने कल यानि मंगलवार को 179  आपदा पीडित प्रत्येक परिवार  को 20000/-रुपये चेक के माध्यम से  मंगल भवन, बंगाली केम्प में आपदा सहयोग राशि  ताबडतोड प्रदान कर मानवता की  नायाब मिसाल कायम की है।

एनएमडीसी लिमिटेड  के सीएमडी अमिताभ  मुखर्जी तथा निदेशकों के सतत मार्गदर्शन एवं कलेक्टर , जिला प्रशासन, दंतेवाड़ा की सहमति एवं असीम सहयोग और मुख्य  महाप्रबंधक तथा परियोजना प्रमुख, किरंदुल कॉम्प्लेक्स  संजीव साही के नेतृत्व में उक्त राशि के चेक  आर. राजाकुमार, महाप्रबंधक (उत्पादन), उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव, सुब्रमण्यमन एम., महाप्रबंधक (विद्युत), संजय कोचर, महाप्रबंधक (खनन),   विवेक चंद्रा, एसडीएम के कर कमलो से पीड़ित परिवारों को वितरित किए गए ।

  परिवारों के नुक़सान का सर्वे  पटवारी एवं किरंदुल कॉम्प्लेक्स द्वारा गठित समिति ने किया

इसके पश्चात नुकसान  का जायजा परियोजना एवं जिला प्रशासन द्वारा लेकर मुआवजा दिया जाएगा।

विदित हो कि घटना के दिन से ही पीड़ित परिवारो को राहत शिविर में रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था किरंदुल के मंगल भवन में परियोजना ने की है। ऐसे विभिन्न कार्यो में  किरंदुल कॉम्प्लेक्स के कार्मिक, सिविल आदि विभागों के कर्मियों और जिला प्रशासन के कर्मियों के साथ ही 150/200 लोगों ने लगातार हो रही बारिश में रात दिन मेहनत कर के इस  प्राकृतिक आपदा में युद्ध स्तर पर पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाई है। ऐसे कठिन समय में पीड़ित परिवारो के प्रति पूर्ण सहानुभूति रखते हुए किरंदुल कॉम्प्लेक्स प्रबंधन ने राहत कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी को अनंत धन्यवाद दिए है।

। सहानुभूति राशि चेक बाटने के मौके पर  टी एस रामनाथ,  उप महाप्रबंधक सिविल, प्रह्लाद साहू, टीआई, प्रमोद कुमार, समप्र, सुरक्षा, संजय पाटील, समप्र, राभा, दीपक पाल, समप्र, कार्मिक सहित कार्मिक, सिविल, वित्त विभागादि तथा जिला प्रशासन के कार्मिक उपस्थित थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment