ताजा खबर

रतलाम जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचित अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ढोल धमाकों के साथ अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न*

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम जिला अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट, सचिव चेतन केलवा एडवोकेट , उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सहसचिव और कार्यकारिणी सदस्यों, चुनाव अधिकारी आशुतोष अवस्थी अधिवक्ता और अन्य चुनाव अधिकारियों और वरिष्ठ अभिभाषको का स्वागत अभिनंदन पुष्प माला और साफ़ा पहनाकर वरिष्ठ अभिभाषक रईस कुरैशी, मकसूद खान अधिवक्ताओं के नेतृत्व में नवीन अभिभाषक हाल में सभी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन करने से नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट और वरिष्ठ अभिभाषकों द्वारा पहले मां सरस्वती के चरण स्पर्श कर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। उसके उपरांत कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रतीक गौतम अधिवक्ता ने बताया कि रतलाम जिला अभिभाषक संघ में नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो और कार्यकारिणी सदस्यो और निर्वाचन प्रक्रिया में लगे समस्त पदाधिकारियों के साथ यह पहला अवसर है जब रतलाम जिला बार के वरिष्ठ अभिभाषकों का सम्मान भी किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए समस्त अभिभाषकों द्वारा रईस कुरैशी अधिवक्ता, और मकसूद खान अधिवक्ता का सभी ने आभार व्यक्त किया। अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए सीनियर अधिवक्ता प्रवीण भट्ट द्वारा बताया गया कि आज का आयोजन शानदार आयोजित करने पर रईस कुरैशी अधिवक्ता और मकसूद खान अधिवक्ता और पूरी टीम को धन्यवाद देता हु और आज के इस दिन को स्वर्णिम बनाने पर सभी को बधाई देता हु।

उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रतीक गौतम अधिवक्ता और आयोजन रईस कुरैशी अधिवक्ता और मकसूद खान अधिवक्ता द्वारा किया गया साथ ही उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह भदौरिया, अधिवक्ता दीपक तिवारी और दिनेश तलवाड़िया, सुनीता छाजेड़, डॉक्टर ईश्वर बोराना, ब्रजेश व्यास, पंकज रजक, मनमीत चांवला, शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, इमरान मंसूरी, जहीरूद्दीन, शुभम उपाध्याय(बिट्टू), मजहर हुसैन, रिजवान खान, मोहसिन खान, इमरान कुरैशी, नीलोफर मंसूरी, शबीना खान, एडवोकेट और अनवर कुरैशी, आरिफ अली जैदी, भंवर लाल कैथवास, अंशुद्दीन कुरैशी, अपूर्वा व्यास, शोएब खान, अर्शील खान, अज़हान खान, आफताब शाह और रतलाम जिला बार के समस्त सदस्यों का सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सम्माननीय पत्रकारगण भी उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम के पश्चात समस्त अभिभाषकों और कार्यक्रम में आए सम्माननीय सदस्यों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन भी किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment