आज से लागू हुए नए नियम और बदलाव..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आज से अक्तूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। हर महीने की तरह इस बार भी कई बड़े बदलाव लागू हुए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की सुविधाओं पर पड़ेगा। रेलवे टिकट बुकिंग, यूपीआई ट्रांजैक्शन, एनपीएस और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव आपको सीधे प्रभावित करेंगे।

रेलवे टिकट बुकिंग नियम में बदलाव
आज से रेलवे टिकट बुकिंग के नियम में नया प्रावधान लागू हो गया है। अब रिज़र्वेशन खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट तक सिर्फ वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है। यह नियम आईआरसीटीसी पोर्टल और मोबाइल एप दोनों पर लागू रहेगा।

एनपीएस के नए नियम
आज से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में भी बदलाव लागू हो गया है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क का प्रावधान किया है। इसके तहत नॉन-गवर्नमेंट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स अब एक ही PAN या PRAN नंबर पर कई योजनाओं में निवेश कर सकेंगे।

यूपीआई नियमों में बदलाव
आज से यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़े नियम भी बदल गए हैं। अब किसी भी UPI ऐप पर डायरेक्ट पैसे मांगने की (P2P) सुविधा बंद कर दी गई है। बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए NPCI ने यह निर्णय लिया है। साथ ही, यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट भी 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।

एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम
दशहरा और दिवाली से पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है। दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1580 रुपये से बढ़कर 1595.50 रुपये हो गई है। यानी 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment