(स्वपना माधवानी) : गुंडरदेही : गुंडरदेही के स्कूल ग्राउंड में इस बार लगाए गए न्यू डिज्नीलैंड मीना बाजार ने लोगों का दिल जीत लिया है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के मनोरंजन के लिए यहाँ पर आकाश झूला, रेलगाड़ी, मिकी माउस, ड्रैगन बोटिंग, और बच्चों के लिए कई तरह के झूले उपलब्ध हैं।
यहां आने वाले लोग खासकर बच्चे इन झूलों का खूब लुत्फ उठा रहे हैं और आनंदित हो रहे हैं। बच्चों के साथ ही बड़ों के लिए भी यहां पर वॉलीबॉल और अन्य खेलों का आयोजन किया गया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।

मीना बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। गुंडरदेही ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। भारी भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए पुलिस सहायता केंद्र भी यहां पर मौजूद है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है।

मीना बाजार का यह आयोजन 20 नवंबर तक चलेगा, जिसमें हर दिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आयोजकों का कहना है कि इस बार के मीना बाजार को बच्चों और परिवारों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है, ताकि वे एक यादगार समय बिता सकें।
गुंडरदेही के निवासियों के लिए यह मीना बाजार इस सीजन का सबसे बड़ा आकर्षण बन चुका है, जहां सभी उम्र के लोग आनंद ले रहे हैं। 20 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन को मिस न करें और परिवार के साथ आकर इसका आनंद लें।

Author: Deepak Mittal
