रायपुर, 06 सितंबर 2025।
छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं में आज एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित एम्स में मध्य भारत के पहले शासकीय रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम ‘देव हस्त’ का शुभारंभ किया। सीएम ने खुद ‘देव हस्त’ पर पहला ड्राई लैब डिसेक्शन कर इस अत्याधुनिक तकनीक की औपचारिक शुरुआत की और कहा—
“रोबोटिक सर्जरी छत्तीसगढ़ की चिकित्सा सुविधाओं को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी। यह प्रदेश की जनता के लिए मील का पत्थर साबित होगी।”
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मरीजों के परिजनों के लिए एम्स रायपुर में सर्व-सुविधायुक्त परिजन निवास बनाने की भी घोषणा की।
क्यों खास है ‘देव हस्त’?
-
यह मध्य भारत के किसी भी शासकीय अस्पताल में स्थापित पहला रोबोटिक सिस्टम है।
-
डॉक्टरों को मिलेगी सटीक और उन्नत सर्जरी की सुविधा।
-
कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में आएगी क्रांतिकारी तेजी।
सीएम की भावुक यादें
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि एम्स रायपुर से उनका भावनात्मक जुड़ाव है। सांसद रहते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से यहां एम्स की शाखा स्वीकृत कराने की पहल की थी। उन्होंने कहा—
“दिल्ली में मेरा आवास ‘मिनी एम्स’ कहलाता था, क्योंकि वहां मैं मरीजों के परिजनों के ठहरने की व्यवस्था करता था। अब रायपुर में भी परिजनों के लिए विशेष निवास की सुविधा जल्द मिलेगी।”
स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार
-
20 महीनों में 5 नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति।
-
नवा रायपुर में 5000 बिस्तरों की मेडिसिटी निर्माणाधीन।
-
राज्य में अब कुल 15 मेडिकल कॉलेज संचालित।
-
मेकाहारा रायपुर में भी जल्द रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी।
मंत्री का बड़ा बयान
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा—
“आधुनिक चिकित्सा पद्धति में रोबोटिक सर्जरी एक वरदान है। इससे मरीजों को सटीक और सुरक्षित इलाज मिलेगा। छत्तीसगढ़ इस तकनीक का बड़ा लाभ उठाएगा।”
कार्यक्रम की खास बातें
-
‘देव हस्त’ नामकरण प्रतियोगिता की विजेता सुश्री ज्योत्स्ना किराडू को ₹5,000 का पुरस्कार।
-
कार्यक्रम में एम्स निदेशक ले. जनरल (से.नि.) डॉ. अशोक जिंदल और डॉ. देवज्योति मोहंती सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक व छात्र मौजूद।
छत्तीसगढ़ अब मेडिकल टेक्नोलॉजी की नई उड़ान भरने को तैयार है। ‘देव हस्त’ न केवल मरीजों के जीवन को आसान बनाएगा बल्कि राज्य को स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहचान भी देगा।

Author: Deepak Mittal
