बड़ी साजिश रच रहे थे नक्सली, सुकमा में CRPF–DRG ने हथियार डम्प ढूंढ निकाले

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सुकमा: गणतंत्र दिवस से पहले नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने बड़ा पानी फेर दिया है। सुकमा–बीजापुर सीमा क्षेत्र में पालागुड़ा के जंगलों में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए दो हथियार डम्प को सीआरपीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम ने बरामद किया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली उपयोग का सामान हाथ लगा है।

जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन ने विशेष खुफिया सूचना के आधार पर पालागुड़ा कैंप से दक्षिण दिशा में स्थित घने जंगलों में चलाया। छापामार कार्रवाई के दौरान नक्सलियों के दो ठिकानों की पहचान कर वहां बनाए गए हथियार डम्प को ध्वस्त किया गया।

ऑपरेशन का नेतृत्व एफ/150 कंपनी के चीता रौशन कुमार झा और जी/150 कंपनी के चीता अजय कुमार ने किया। पूरी कार्रवाई की निगरानी 150वीं बटालियन के कमांडेंट राकेश चंद्र शुक्ला द्वारा की गई। वहीं क्यूएटी/150 की टीम भी सर्च ऑपरेशन में सक्रिय रूप से शामिल रही।

सुरक्षाबलों को जिन ठिकानों से हथियार डम्प मिला है, वहां नक्सली हथियार बनाने और विस्फोटक तैयार करने का काम करते थे। इस सफलता को गणतंत्र दिवस से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम करने के तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और बरामद सामग्री की जांच की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment