छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की एक और करतूत सामने आई है। जगरगुंडा थाना क्षेत्र के तारलागुड़ा के आश्रित ग्राम बैनपल्ली में नक्सलियों ने उपसरपंच मूचाकी रामा की निर्मम हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, माओवादी बिना वर्दी के गांव पहुंचे और उपसरपंच मूचाकी रामा को उनके घर से जबरन उठाकर जंगल ले गए। वहां रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव बरामद कर कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। क्षेत्र में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और नक्सलियों की तलाश जारी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120452
Total views : 8120770