निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव, 29 सितंबर 2025: अंचल के प्रसिद्ध सीबीएसई पैटर्न त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने दुर्गा माता के नौ रूपों को सुंदर वेशभूषा में साकार करने के साथ-साथ महिषासुर वध की नाटकीय प्रस्तुति और शंकर जी की वेशभूषा में नृत्य प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उत्सव की शुरुआत दुर्गा माता के विभिन्न रूपों जैसे शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा से लेकर कालरात्रि और सिद्धिदात्री तक की जीवंत झांकियों से हुई। बच्चों ने इन रूपों की आकर्षक पोशाकें धारण कीं और भावपूर्ण नृत्य तथा भावभंगिमाओं से उन्हें सजीव बना दिया। छोटे-छोटे बच्चों की सजावट इतनी मनमोहक थी कि सभी देखते ही रह गए।


इसके अलावा, छात्राओं ने पारंपरिक गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने पूरे वातावरण को उत्साह और भक्ति से भर दिया।कार्यक्रम में विशेष आकर्षण महिषासुर वध का नाटकीय प्रदर्शन रहा, जहां एक बच्चे ने दुर्गा माता की भूमिका निभाते हुए महिषासुर का वध किया, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक था।

साथ ही एक बच्ची ने शंकर जी (भगवान शिव) की वेशभूषा में तांडव नृत्य प्रस्तुत किया, जो नवरात्रि की पौराणिक कथाओं को जीवंत रूप प्रदान कर रहा था। अन्य गतिविधियों में माता की आरती, भजन गायन और सांस्कृतिक नाटक शामिल थे, जिन्होंने बच्चों में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाई।इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राजेश त्रिवेदी ने कहा, “यह उत्सव न केवल बच्चों को हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ता है, बल्कि उनमें रचनात्मकता और टीमवर्क की भावना भी विकसित करता है।

ऐसे आयोजन स्कूल की परंपरा का हिस्सा हैं और हम इन्हें आगे भी जारी रखेंगे।”
यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय में नवरात्रि की खुशियां फैलाने में सफल रहा और स्कूल की सांस्कृतिक पहलों की सराहना की गई।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142236
Total views : 8154886