विनोद साहू : नवरात्र के शुभ अवसर पर बस्तर के केशकाल घाट स्थित मां तेलिन सती की गाथा पर आधारित एक नया जस गीत एल्बम जल्द ही जारी किया जाएगा।
इस एल्बम की शूटिंग स्थानीय कलाकारों द्वारा की जा रही है, जिससे क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया जा सके।

ज्ञात हो कि आज से नवरात्र प्रारंभ हो चुके हैं और बस्तर में मां दंतेश्वरी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा का विशेष महत्व है।

बस्तर क्षेत्र में हर साल नवरात्रि के दौरान कई जस गीत एल्बम बनाए जाते हैं, जो यहां की पारंपरिक भक्ति भावना को दर्शाते हैं। इसी कड़ी में केशकाल घाट की मां तेलिन सती की महिमा को जस गीतों के माध्यम से प्रस्तुत करने की तैयारी है।

इस एल्बम के माध्यम से न केवल क्षेत्रीय संस्कृति का प्रचार होगा, बल्कि धार्मिक श्रद्धालुओं को भी मां तेलिन सती की आराधना का संदेश दिया जाएगा। नवरात्रि के अवसर पर आने वाला यह वीडियो एल्बम दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय होने की संभावना है।

Author: Deepak Mittal









