रायपुर/दिल्ली। भारत के शहरों को स्वच्छ, स्वस्थ और टिकाऊ बनाने के संकल्प के साथ रविवार को नई दिल्ली के संसद भवन स्थित बालयोगी सभागार में शहरी स्वच्छता पर एक अभूतपूर्व कार्यशाला आयोजित की गई। इस सत्र की अध्यक्षता रायपुर के सांसद और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने की।
बैठक में असम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना और दिल्ली सहित 14 राज्यों के 41 सांसदों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य फोकस “स्वच्छता” रहा, जिसमें बीते एक दशक में शहरी भारत के कायाकल्प की नींव रखने वाली सरकारी योजनाओं और शहरों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं पर गहन चर्चा हुई।
स्वच्छ भारत मिशन से बदलाव
कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया। 2014 में जहाँ कचरा प्रसंस्करण दर मात्र 18% थी, वहीं आज यह 75% से अधिक हो गई है। मिशन ने ODF+, ODF++ और Water+ प्रमाणन के माध्यम से स्वच्छता को स्थायी आदत बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
अन्य प्रमुख विषय
-
पीएम सूर्य घर योजना: 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लक्ष्य के साथ, अब तक 16.5 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके हैं।
-
टीबी मुक्त भारत अभियान: 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य की दिशा में भारत ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
-
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP): 2026 तक 131 शहरों में वायु प्रदूषण 40% तक घटाने का लक्ष्य।
-
खेल और संस्कृति: सांसद खेल स्पर्धा, तंदुरुस्त बालक प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई।
सांसदों के नवाचार
सूरत के सांसद मुकेश कुमार दलाल, बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन, और भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी ने अपने-अपने क्षेत्रों के नवाचारपूर्ण विचार साझा किए।
प्रधानमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी सांसदों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने सांसदों को विकसित भारत के लिए नवाचार अपनाने और जनता से जुड़ाव को और प्रभावी बनाने की प्रेरणा दी।
बृजमोहन अग्रवाल का वक्तव्य
सत्र का संचालन करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा—
“एक-दूसरे से सीखना हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आज की चर्चा ने यह साबित कर दिया है कि जब हम एक साथ आते हैं, तो हम सर्वोत्तम समाधान ढूंढ सकते हैं। यही साझा प्रयास हमें स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित भारत की दिशा में आगे ले जाएगा।”

Author: Deepak Mittal
