राज्य अलंकरण सम्मान समारोह: घोषित हुए सम्मानित विभूतियों के नाम
राजेश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ और भारतीय कुष्ठ निवारक संघ को मिलेगा राज्य सम्मान
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी राज्य अलंकरण सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले विभूतियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान, महाराजा अग्रसेन सम्मान और यतियतन लाल सम्मान के लिए चयनित हस्तियों के नामों की पुष्टि कर दी गई है।
तीन प्रतिष्ठित सम्मान, तीन प्रेरणादायी योगदान
सरकार द्वारा गठित जूरी समिति ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है—
-
पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान: रियल ग्रुप के चेयरमैन राजेश अग्रवाल को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चयनित किया गया है।
-
महाराजा अग्रसेन सम्मान: सामाजिक समरसता और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
-
यतियतन लाल सम्मान: भारतीय कुष्ठ निवारक संघ, कात्रेनगर, सोंठी, चाम्पा (जिला जांजगीर-चाम्पा) को अहिंसा एवं गौरक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए चुना गया है।
समाजसेवा और मानवता को मिलेगा सम्मान
राज्य सरकार के अनुसार, इन सम्मानों का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में मानवता, सामाजिक सद्भाव, शिक्षा और सेवा भावना को प्रोत्साहित करना है। चयनित विभूतियों को राज्य अलंकरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
Author: Deepak Mittal









