डबरा: ग्वालियर जिले के डबरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का आधार कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। आधार कार्ड में बाकायदा कुत्ते का नाम, जन्मतिथि, पालनकर्ता का नाम और पता दर्ज है।
कुत्ते का नाम और जन्मतिथि भी लिखी वायरल आधार कार्ड में कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल, पालनकर्ता का नाम कैलाश जैसवाल और पता वार्ड नंबर 1, सिमरिया ताल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश लिखा हुआ है। इतना ही नहीं, जन्मतिथि 25/12/2010 और आधार नंबर भी दर्ज है।
एडिटिंग कर बनाया गया फर्जी आधार शहरभर में इस आधार कार्ड को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। लेकिन जांच करने पर पता चला कि यह आधार कार्ड असली नहीं है बल्कि एडिटिंग कर फर्जी तरीके से बनाया और वायरल किया गया है।
किसने किया वायरल, पता नहीं फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस फर्जी आधार कार्ड को किसने और क्यों वायरल किया। हालांकि सोशल मीडिया पर यह मामला मज़ाक और हैरानी का कारण बना हुआ है।

Author: Deepak Mittal
