चिखलाकसा की नामदेव कॉलोनी को जलभराव से मिलेगी राहत, वार्ड 12 व 13 में सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ
दल्लीराजहरा,, चिखलाकसा (वार्ड क्रमांक 12 एवं 13) – बरसात के मौसम में लगातार जलभराव की समस्या से जूझ रहे चिखलाकसा नगर के नामदेव कॉलोनी मार्ग पर आज से मरम्मत कार्य की शुरुआत हो गई है। यह कार्य वार्ड पार्षद श्रीमती संध्या शर्मा के निरंतर प्रयासों और तत्परता का परिणाम है, जिनकी मांगों और सक्रिय भागीदारी से नगर
पंचायत प्रशासन हरकत में आया।
इस कार्य को मूर्त रूप देने में नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संबंधित अधिकारी एवं समस्त पार्षदगणों ने भी सराहनीय सहयोग प्रदान किया है। बारिश के दिनों में नामदेव कॉलोनी तक पहुंचना नागरिकों के लिए चुनौती बन गया था, लेकिन अब यह मार्ग जल्द ही समतल और जलभराव मुक्त हो जाएगा।
वार्डवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए पार्षद संध्या शर्मा और नगर पंचायत प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद नागरिकों को न केवल सुगम आवागमन मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता की दृष्टि से भी राहत मिलेगी।
स्थानीय नागरिकों की प्रतिक्रिया:
नामदेव कॉलोनी निवासी सुनीता वर्मा ने कहा, “बरसात में कीचड़ और पानी से रास्ता पार करना मुश्किल होता था, अब हमें बहुत राहत मिलेगी।” वहीं एक अन्य निवासी राजेश यादव ने कहा, “संध्या शर्मा ने जो प्रयास किया वह वास्तव में प्रशंसनीय है।”
यह कार्य विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है जो नगर पंचायत की संवेदनशीलता और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता को दर्शाता है। आने वाले समय में वार्ड 12 और 13 के नागरिकों को अब इस पुराने संकट से मुक्ति मिलने की उम्मीद है।
