दल्ली राजहरा: नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा द्वारा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव और स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत “ग्रीन क्लीन उत्सव – एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष तोरण लाल साहू, उपाध्यक्ष मनोज दुबे के मार्गदर्शन तथा सीएमओ भूपेंद्र वार्डेकर के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 13 स्थित एसएलआरएम सेंटर एवं गौठान परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छोत्सव अभियान के अंतर्गत किया गया है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाने के उद्देश्य से संचालित हो रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी रामगोपाल चंद्राकर, जिला कार्यक्रम संयोजक विक्रांत साहू, एनयूएलएम सामुदायिक संगठक उमेश्वरी नेताम, सहियका लक्ष्मी सिन्हा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी महिला समूह की पदाधिकारी एवं सदस्यगण, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
नगर पालिका दल्ली राजहरा ने इस अभियान के जरिए शहर को हरी चादर ओढ़ाने और प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाने का संकल्प लिया है। पौधारोपण के इस कार्यक्रम से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही लोगों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता का संदेश भी दिया गया।

Author: Deepak Mittal
