दीपावली की ज्योति में ‘पहल’ का उजाला: मुंगेली के बच्चे बने IPS पटेल के सिपाही, अपराध-नशा से मुक्त समाज का संकल्प

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली। दीपावली के पावन अवसर पर मुंगेली जिला पुलिस अधीक्षक IPS भोजराम पटेल की ‘पहल’ अभियान ने नई रोशनी बिखेरी है। जिले भर के उत्साही बच्चों ने रंगोली की मनमोहक कला और दीयों की चमकदार सजावट से इस पहल को जीवंत कर दिया।

‘पहल’ के प्रेरणादायक उद्देश्यों से प्रभावित होकर, बच्चों ने अपने घरों में ‘एक दिया पहल के नाम’ जलाया, जो अपराध, नशा और बुराइयों से दूर रहने का शक्तिशाली संदेश लेकर घर-घर पहुंचा। इस संकल्प के साथ, युवा पीढ़ी ने जीवन की विभिन्न कुरीतियों से मुक्ति का प्रण लिया, जो पूरे जिले में सकारात्मक लहर पैदा कर रहा है।’पहल’ अभियान की चमक मुंगेली के हर कोने में फैल रही है। बच्चे खुद एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं, ताकि समाज अपराध और बुराइयों से पूरी तरह मुक्त हो सके।

जिले के सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और समर्पित पुलिसकर्मी ‘पहल’ टीम के प्रमुख सदस्यों—शत्रुघ्न खूंटे, बबीता श्रीवास तथा पुलिस बालमित्र रोशना डेविड—के मार्गदर्शन में बच्चों को तीन अहम बिंदुओं पर जागरूक किया जा रहा है: नशा और अपराधों से बचाव, ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी की चुनौतियों से सुरक्षा, तथा सुरक्षित यातायात नियमों का कड़ाई से पालन।

बच्चों के सुनहरे भविष्य को मजबूत बनाने के लिए पांच मूलभूत सिद्धांतों—लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, पूर्ण शिक्षा, सुविचार अपनाना तथा अच्छे संस्कारों का विकास—पर विशेष जोर दिया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत, समाज की गहरी जड़ें जमाए कुरीतियों, बुराइयों और अपराधों से बचने की सलाह दी जा रही है।

साथ ही, प्रत्येक बच्चे को परिवार, मित्रों और ग्रामवासियों को जागरूक करने का दृढ़ संकल्प दिलाया जा रहा है, जिससे एक नैतिक और सुरक्षित समाज का सपना साकार हो सके।IPS भोजराम पटेल की दूरदर्शी ‘पहल’ ने दीपावली को मात्र त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बना दिया है। जिला प्रशासन का दावा है कि ऐसी पहलें से मुंगेली न केवल अपराध-मुक्त बनेगा, बल्कि एक समृद्ध और सशक्त समुदाय का प्रतीक भी स्थापित होगा। यह अभियान बच्चों को सच्चे सिपाहियों के रूप में तैयार कर रहा है, जो भविष्य की नींव रखेंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment