शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाएं रंगों का त्यौहार-भोजराम पटेल (पुलिस अधीक्षक)
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली का त्यौहार पूरे उत्साह और उमंग से मनाया जाएगा। जिस परिपेक्ष्य में मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा जिले वासियों को शुभकामनाओं सहित होली त्यौहार शांति एवं सौहार्द्र पूर्ण मनाने के लिये आम नागरिकों को नशे की हालात में वाहन न चलाने, तीन सवारी व बिना हेलमेट मोटर सायकल न चलाने, नाबालिगों को वाहन नहीं देने, बीच सड़क पर होली न खेलने एवं होलिका दहन में फुहड़ व अश्लील गाने न बजाने, बच्चों को होलिका दहन के दौरान आग से दूर रखने की अपील किया गया।



सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये चौक-चौराहों पर जिला मुंगेली के तीनों अनुविभाग मुंगेली, लोरमी, एवं पथरिया में धार्मिक स्थलों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों में पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार प्राप्त बल 30 एवं जिला इकाई के 170 बल कुल 200 विशेष सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है।

मुंगेली पुलिस ने दिशा निर्देश जारी कर नागरिकों को उसका परिपालन कर त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाकर सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की है।

