आरोपियों से 01 ट्रक वाहन 01 आल्टो कार एवं 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट कुल कीमती 46,68,786 रूपये को किया गया जप्त
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत नशे जैसे ब्राउन शुगर, चरस, अफीम एवं शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में जिले की साइबर सेल एवं थाना फास्टरपुर की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही किया गया।
बीते कल पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम दाबो के पास एक ट्रक टेंकर में स्पिरिट भरा हुआ है जिसमें चार लोग देशी शराब बनाने के लिये टैंकर से स्पिरिट निकालकर अल्टो कार में रखने एवं उनके पास स्पिरिट से शराब निर्माण करने का फर्जी स्टीकर, होलोग्राम, शीशी का ढक्कन का परिवहन व विक्रय कर रहे हैं। पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार घटनास्थल ग्राम दाबो नवोदय विद्यालय से पहले रोड किनारे ट्रक टैंकर एवं अल्टो कार को घेराबंदी कर चार व्यक्ति को पकड़े जिन्होने अपना नाम 1.रामगोपाल यादव, 2. मलखान सिंग, 3. महेन्द्र अनुरागी एवं 4. भगवत सिंह बुंदेला बताये। जिनसे बारिकी से तथ्यातमक पूछताछ करने पर बताये कि टैंकर में 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट से भरा हुआ सीलबंद को भोपाल से बिलासपुर ले जा रहा था टैंकर के सील को खोलकर 50-50 लीटर के दो जरीकेन में स्पिरिट को निकालकर अपने सहयोगी भगवत सिंह बुंदेला, मलखान सिंग, महेन्द्र अनुरागी पास 5000 रूपये में बिक्री किया है। उक्त आरोपियों द्वारा स्पिरिट को शीशी में भरकर फर्जी स्टीकर, होलोग्राम लगाकर लेबलिंग कर अवैध देशी मंदिरा का निर्माण कर बिक्री कर अवैध रूप से धन अर्जित करना बताये जाने पर आरोपियों के कब्जे से ट्रक टैंकर में भरा हुआ 34,900 बल्क लीटर देशी शराब बनाने का स्पिरिट कीमती 25,26,010 रूपये, पाईप, पाना, टुटा हुआ तार, टैंकर का कागजात मूलप्रति, स्पिरिट बिक्री रकम 5000 रूपये, 02 नग प्लास्टिक के जरिकेन में भरा हुआ 100 बल्क लीटर देशी शराब बनाने का स्पिरिट, पुरानी आल्टो कार ड्रायविंग लायसेंस, कागजात, प्लास्टिक के थैली में रखा 525 नग स्टीकर, होलोग्राम 3360 नग, 365 नग स्टीकर देशी मदिरा प्लेन, 70 नग शीशी का ढ़क्कन, 01 शराब की डिग्री मापने का यंत्र, 04 नग मोबाईल कुल कीमत 46,68,786 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त थाना फास्टरपुर में अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 34(1)क, 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट व ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 103, 104 एवं धारा 318, 336, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर आरोपीगण 1. रामगोपाल यादव पिता देव सिंग यादव उम्र 40 वर्ष निवासी मोया, थाना व्यावरा, जिला राजगढ़ (म.प्र.), 2. मलखान सिंग पिता भगवान सिंग उम्र 35 वर्ष निवासी बिगवां, थाना राठ, जिला हमीरपुर (उ.प्र.), 3. महेन्द्र अनुरागी पिता उमेश अनुरागी उम्र 23 वर्ष निवासी पनवाड़ी, थाना पनवाड़ी जिला महोबा (उ.प्र.) एवं 4. भगवत सिंह बुंदेला पिता विजय सिंह बुंदेला उम्र 48 वर्ष निवासी मातगवां, थाना मातगवां, जिला छतरपुर (म.प्र.) को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
पूर्व अपराधिक रिकार्ड आई.सी.जे.एस. में चेक करने पर आरोपी भगवत सिंह के विरूद्ध थाना गुनौर, जिला पन्ना (म.प्र.) में अपराध क्र. 199/2020 धारा 407 भादवि, 34(2), 35 आबकारी एक्ट, एवं 130(3)/177मो.व्ही.एक्ट तथा आरोपी महेन्द्र अनुरागी के विरूद्ध थाना पथरिया, जिला मुंगेली में अपराध क्र. 83/2024 धारा 34(1)क, 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 103, 104 एवं धारा 420,465,468 भादवि पंजीबद्ध होना पाया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फास्टरपुर गिरिजाशंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी उप निरी. सुशील कुमार बंछोर, उप निरी. पारख साहू प्र.आर. नोखेलाल कुर्रे नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, रवि जांगड़े, आर. राकेश बंजारा, परमेश्वर जांगड़े, भेषज पाण्डेकर, रामकिशोर कश्यप, गिरीराज परिहार, बसंत कुमार, हेमसिंह ठाकुर, रवि डाहिरे, राहुल यादव नोहर डडसेना, संजय यादव, मुकेश ठाकुर, दुर्गेश यादव एवं पुलिस सहयोगी हरीश बघेल की अहम भूमिका रही।

Author: Deepak Mittal
