निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ से सम्बन्धित किकबॉक्सिंग एसोसियेट ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर एंड मास्टर किक् बॉक्सिंग चयन ट्रायल बरपाली कोरबा मे विगत दिनो आयोजित किया गया ।जिसमे मुंगेली जिला के खिलाडियों ने विभिन्न कैटेगरी में पदक हासिल किया है।
पॉइंट फाइट -51 किलो ग्राम कुणाल कबीर गोल्ड मेडल, -69 किलो ग्राम वेंकटेश्वर दास सिल्वर मेडल, -84 किलो ग्राम आकाश दिवाकर गोल्ड मेडल, -84 किलो ग्राम सागर जैसवाल ब्रोंज मेडल, -89 किलो ग्राम आदित्य साहू सिल्वर मेडल, -94 किलो ग्राम नरेंद्र साहू गोल्ड मेडल, ला ईट कांटैक् ट -63किलो ग्राम चैतराम साहू सिल्वर मेडल, -79 किलो ग्राम हेमंत दास सिल्वर मेडल, किक लाईट एवेंट-63 किलो ग्राम आशीष कुमार कथाले ब्रोंज मेडल, -69 किलो ग्राम सत्य पाल साहू ब्रोंज मेडल, -74 किलो ग्राम विजेंद्र सिल्वर मेडल, -84 किलो ग्राम आकाश दिवाकर सिल्वर मेडल, -89 किलो ग्राम गिरधर सिल्वर मेडल, -94 किलो ग्राम नरेंद्र साहू गोल्ड मेडल, लाइट कांटैक्ट महिला -50 किलो ग्राम संजना खान्डे सिल्वर मेडल, फुल कांटैक्ट पुरुष -75 किलो ग्राम आशुतोष उपाध्याय गोल्ड मेडल,
के वन एवेंट महिला +70 किलो ग्राम उषा मानिकपुरी गोल्ड मेडल जीत कर मुंगेली जिले का नाम रोशन किया है । इस उपलब्धि पर श्री संजय पाल जिला खेल अधिकारी जिला मुंगेली, श्री विजय वर्मा क्रीड़ा अधिकारी मुंगेली, कोच वेंकटेश्वर दास मानिकपुरी मुंगेली ने बधाई दी है।
गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडियों का चयन नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता रायपुर के लिए हुआ है। जो 16 जुलाई से 20 जुलाई तक रायपुर छत्तीसगढ़ मे आयोजित होगा।नेशनल प्रतियोगिता में भी जिले को गौरवान्वित करने वाले इन खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की जा रही।

