Multibagger Share: देश की एक फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के शेयर ने पिछले 3 साल में 11 रुपये से लेकर 233 रुपये तक का सफर तय कर लिया है। इसका मतलब हुआ 2043 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न।
बीएसई पर शेयर की कीमत पिछले एक साल में 330 प्रतिशत चढ़ी है। यह शेयर है पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल। कंपनी को साल 2012 में कुमार मंगत पाठक ने शुरू किया।
कंपनी के पोर्टफोलियो में प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन, म्यूजिक, इक्विपमेंट रेंटल और पब्लिसिटी डिजाइन शामिल हैं। आसान शब्दों में यह सिनेमा से जुड़ी सभी चीजों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन है। इसके प्रोडक्शन हाउस तले बनी फिल्मों में ओमकारा, आक्रोश, दृश्यम, स्पेशल 26, रेड, शैतान, खुदा हाफिज जैसे कई नाम शामिल हैं।
3 साल में ₹50000 के बने ₹11 लाख
Panorama Studios International का शेयर शुक्रवार, 29 नवंबर को बीएसई पर 233 रुपये पर बंद हुआ। 3 साल पहले 29 नवंबर 2021 को शेयर की कीमत 10.87 रुपये थी। इस तरह 3 साल में रिटर्न बना 2043.51 प्रतिशत। इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने शेयर में 3 साल पहले 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश 5 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश लगभग 11 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 21 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
3 महीनों में शेयर 24% मजबूत
बीएसई के डेटा के मुताबिक, पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल का मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 3 महीनों में शेयर 24 प्रतिशत चढ़ा है।
Q2 में मुनाफा 71% बढ़ा
बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 77.79 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 39.73 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 7.17 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 4.20 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 41.97 करोड़ रुपये और ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 403.71 करोड़ रुपये रहा।
