MP News: खरगोन के समीप नर्मदा तट पर स्थित भट्यान गांव के आश्रम में रहने वाले करीब 108 वर्षीय सियाराम बाबा की मौत की अफवाहें सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर फैलने लगी थीं। हालांकि, मीडियाई खबरों के अनुसार, सियाराम बाबा की हालत स्थिर है और वे जीवित हैं।
बाबा के स्वास्थ्य के बारे में ये अफवाहें तब फैलनी शुरू हुईं जब उनके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आई थी। सियाराम बाबा को निमोनिया की शिकायत के बाद सनावद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।
हालांकि, उनकी हालत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाबा की आश्रम लौटने की जिद के चलते उन्हें छुट्टी दे दी गई।
बाबा की बिगड़ी हुई तबीयत की खबर सुनकर उनके भक्त बड़ी संख्या में आश्रम पहुंचने लगे और खिड़की से उनका दर्शन करने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए जाप भी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सियाराम बाबा के स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर गंभीरता से कदम उठाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद डॉक्टरों की एक टीम आश्रम में पहुंच चुकी है और उनका इलाज जारी है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और बाबा के स्वास्थ्य के मामले में केवल प्रमाणित जानकारी ही साझा करने की अपील की है।
स्थानीय प्रशासन और डॉक्टरों की टीम बाबा के इलाज में जुटी हुई है, और भक्तों से भी अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।

Author: Deepak Mittal
