रायपुर। अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “इस हृदय विदारक हादसे में भारतीयों सहित ब्रिटिश, पुर्तगाली और कनाडाई नागरिकों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।”
टेक-ऑफ के तुरंत बाद हुआ हादसा
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे-23 से उड़ान भरी थी। टेक-ऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा के बाहर स्थित मेघानीनगर आईजीपी परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल से आसमान में काले धुएं का गुबार उठता देखा गया।
विमान में 242 लोग थे सवार
विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा, 12 केबिन क्रू और 2 पायलट भी विमान में सवार थे। विमान का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे, जिनके पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव था, वहीं को-पायलट क्लाइव कुंदर के पास 1,100 घंटे का अनुभव था।
बचाव कार्य जारी, मंत्री मौके के लिए रवाना
हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। दुर्घटनास्थल के आसपास की सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है। अहमदाबाद के अस्पतालों में 1,200 बेड का इंतजाम किया गया है ताकि घायलों का तत्काल इलाज किया जा सके।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, जो उस समय विजयवाड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे, हादसे की जानकारी मिलते ही अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भी थे सवार?
सूत्रों के अनुसार, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस फ्लाइट में सवार थे, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
यह भयावह हादसा न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक गहरी पीड़ा का कारण बना है। केंद्र और राज्य सरकारें राहत कार्य में पूरी तरह जुटी हुई हैं।

Author: Deepak Mittal
