सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ का नेतृत्व

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 लौहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राजधानी रायपुर में भव्य पदयात्रा का आयोजन

रायपुर: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज राजधानी रायपुर में भव्य ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक पदयात्रा का नेतृत्व सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।

यात्रा दोपहर 3 बजे दानी स्कूल से प्रारंभ होगी और शहर के कई प्रमुख मार्गों से होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल चौक, फाफाडीह में सम्पन्न होगी।

ये रहेगा मार्च का रूट

पदयात्रा यहाँ से गुजरेगी—
दानी स्कूल → कालीबाड़ी चौक → कोतवाली चौक → सदर बाजार → आजाद चौक → तात्यापारा चौक → रामसागर पारा → राठौर चौक → गुरु नानक चौक → देशबंधु संघ → स्टेशन चौक → फाफाडीह चौक → पीली बिल्डिंग → सरदार पटेल चौक।

हजारों लोगों की होगी भागीदारी

इस यात्रा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, युवा, महिलाएँ, वरिष्ठ नागरिक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। आयोजन को लेकर शहर में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment