रायपुर: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खुदीराम बोस अदम्य साहस, निडरता और मातृभूमि के प्रति अद्वितीय समर्पण के प्रतीक हैं। मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में जिस वीरता के साथ उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी, वह हर भारतीय के भीतर राष्ट्रभक्ति की ज्योति प्रज्वलित करती है।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि खुदीराम बोस के बलिदान को याद करना सिर्फ इतिहास को दोहराना नहीं, बल्कि उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लेना है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हम सभी देश की गौरव, गरिमा और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें।
।। वंदे मातरम् ।।
Author: Deepak Mittal









