रायपुर/दिल्ली: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स पर गठित संसदीय स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में खास तौर पर पीक सीजन के दौरान किसानों को खाद की समय पर उपलब्धता और उचित मूल्य सुनिश्चित करने को लेकर गहन मंथन किया गया।
बैठक के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि फर्टिलाइजर लॉजिस्टिक्स और मूवमेंट कंट्रोल ऑर्डर के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि खाद की सप्लाई चेन में किसी भी प्रकार की बाधा किसानों के हितों को प्रभावित करती है, जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए।
किसानों के हित में पारदर्शी व्यवस्था पर जोर
एमपी अग्रवाल ने कहा कि,
“हमारा संकल्प है कि किसानों तक खाद समय पर पहुंचे और एक अधिक कुशल, पारदर्शी एवं जवाबदेह वितरण प्रणाली विकसित की जाए। इससे न केवल कृषि उत्पादन को मजबूती मिलेगी, बल्कि किसान भी आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए खाद वितरण व्यवस्था को लगातार मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। संसदीय समिति की यह बैठक किसानों की समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझने और समाधान निकालने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8137678
Total views : 8147653