नगरीय निकाय निर्वाचन में 11 फरवरी को, 65 हजार से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने सभी मतदाताओं को मतदान करने की अपील की

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी नगरीय निकायों में 11 फरवरी को प्रातः 08 से शाम 05 बजे तक मतदान होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में सभी निकायों में मतदान की तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है।

मतदान केन्द्रों में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु सभी मतदान केन्द्रों में 600 से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने नगरीय निकाय निर्वाचन में सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।

उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता का मत महत्वपूर्ण है, अतः मतदाता निर्भीक होकर तथा बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से प्रयोग करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में कुल 65 हजार 968 मतदाना मतदान करेंगे।

नगरपालिका मुंगेली अंतर्गत 22 वार्डाें के लिए कुल 42 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जहां 14258 पुरूष मतदाता और 14618 महिला मतदाता सहित कुल 28 हजार 876 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार नगर पालिका लोरमी अंतर्गत 18 वार्डों के लिए कुल 21 मतदान केन्द्र स्थापित है, जहां 7478 पुरूष मतदाता और 7741 महिला मतदाता सहित कुल 15 हजार 219 मतदाता वोट डालेंगे। नगर पंचायत पथरिया अंतर्गत 15 वार्डों के लिए 15 मतदान केन्द्र बनाया गया हैं, जहां 2851 पुरूष मतदाता और 2963 महिला मतदाता और तृतीय लिंग 02 सहित कुल 05 हजार 816 मतदाता मतदान करेंगे।

नगर पंचायत सरगांव अंतर्गत 15 वार्डों अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में एक-एक मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। इन मतदान केन्द्रों में कुल 7135 मतदाता मतदान करेंगे। नगर पंचायत बरेला के 15 वार्डों में 5060 औ नगर पंचायत जरहागांव के 15 वार्डों के 3862 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोंग करेगें। जिले के नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 18 एवं पार्षद पद के लिए 245 उम्मीदवार चुनाव के मैदान पर है। कुल 123 मतदान केन्द्रों में मतदान सम्पन्न होना है।

सभी नगरीय निकायों में 08 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित सभी नगरीय निकायों में कुल 08 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किया गया हैं। नगर पालिका मुंगेली अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 30 पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाउपारा मुंगेली के कक्ष क्रमांक 01 और पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिन्दी उत्कृष्ट विद्यालय मुंगेली कक्ष क्रमांक 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

इसी तरह नगर पालिका लोरमी अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 15 पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शास.उ.मा.शाला लोरमी के कक्ष क्रमांक 03 और मतदान केन्द्र क्रमांक 20 अंतर्गत शा.प्रा.शाला तुलसाघाट लोरमी कक्ष क्रमांक 01, नगर पंचायत पथरिया के मतदान क्रेन्द क्रमांक 01 अंतर्गत शासकीय प्राथ. शाला लछनपुर पथरिया, नगर पंचायत सरगांव के मतदान केन्द्र क्रमाक 11 अंतर्गत सामुदायिक भवन सरगांव, नगर पंचायत बरेला के मतदान केन्द्र कंमाक 01 अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल भवन बरेला कक्ष क्रमांक 03, और नगर पंचायत जरहागांव के मतदान केन्द्र क्रमांक 09 अंतर्गत गांधी मैदान सामुदायिक भवन जरहागांव कक्ष क्रंमांक 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

मतदाता इन पहचान पत्रों के साथ कर सकते हैं मतदान मतदान केन्द्र में मतदाता अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान पत्र, केन्द्रीय अथवा छत्तीसगढ़ राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं व बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौंशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशनकार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसीईआर द्वारा आनलाईन जेनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची में से किसी भी एक को प्रस्तुत कर संबंधित मतदान केन्द्र में मतदान कर सकते हैं।

कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण कलेक्टर एवं एसपी ने आज शाम जिला मुख्यालय मुंगेली के नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां उपस्थित मतदान दलों से भी चर्चा की और उनके भोजन, पेयजल, ठहरने आदि के संबंध में चर्चा की। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों का निर्वाचन आयोग के गाइडलाईन के अनुसार मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने उत्साहवर्धन किया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और सुरक्षा कार्य में लगे कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *