162 दिनों से फरार सूदखोर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार, ग्वालियर से लेकर  रायपुर पहुँची पुलिस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

162 दिनों से फरार सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी तोमर को पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर रायपुर ला लिया है।

गिरफ्तारी के बाद वीरेंद्र तोमर की पहली तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह पुलिस कस्टडी में बनियान और लोअर पहने नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

दरअसल, जून महीने में तोमर ब्रदर्स के खिलाफ महज 30 दिनों के भीतर मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के 7 मामले दर्ज हुए थे — जिनमें एक केस तेलीबांधा थाने और छह पुरानी बस्ती थाने में दर्ज हैं।

इन सभी मामलों में पुलिस लंबे समय तक आरोपियों की तलाश में जुटी रही, लेकिन दोनों भाई फरार हो गए थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए वे लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहे — पहले उत्तर प्रदेश, फिर दिल्ली, राजस्थान और अंत में मध्यप्रदेश पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में वीरेंद्र तोमर ने कुछ स्थानीय राजनेताओं से भी मुलाकात की और मदद मांगी थी। इसके बाद वह ग्वालियर में एक किराए के मकान में रह रहा था।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी लगातार छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमाओं पर मूव कर रहा था, ताकि पुलिस की पकड़ से बचा रहे। आखिरकार एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस की मदद से उसे पकड़ने में सफलता हासिल की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment