रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर 17 योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया। इसके जवाब में मंत्री रामविचार नेताम ने करारा पलटवार किया।
नेताम ने कहा कि कांग्रेस की योजनाएं सिर्फ कागजों में और बिचौलियों के लिए थीं, जनता के लिए नहीं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राजीव मितान योजना केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए थी और गौठान योजना में गोबर की खरीद कम दिखाकर अधिक खर्चा रिकॉर्ड किया गया।
मंत्री ने यह भी बताया कि भूपेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोधन न्याय योजना शुरू की, जिसमें 2 रुपए किलो दर से गोबर खरीदा जाता है। इसके विपरीत पूर्ववर्ती सरकार की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई थीं।
रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ छाती पीट रही है, लेकिन उनका जनादेश बदल नहीं जाएगा और जनता पहले ही वास्तविक स्थिति जान चुकी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120302
Total views : 8120551