दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं से मिले मंत्री ओपी चौधरी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं से मिले मंत्री ओपी चौधरी
ट्रायबल यूथ हॉस्टल में साझा किए अपने अनुभव, बोले—“हर युवा को मिलेगा बेहतर अवसर”

रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी ने नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर-18 स्थित ट्रायबल यूथ हॉस्टल में यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे राज्य के युवाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को लेकर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए।

मंत्री चौधरी ने अपने ‘X’ पोस्ट में लिखा —

“नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर-18 स्थित ट्रायबल यूथ हॉस्टल में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं से मुलाकात की। विद्यार्थियों से उनकी तैयारी, कठिनाइयों और लक्ष्यों को लेकर चर्चा की। हमारी सरकार हर युवा को सफलता की राह में बेहतर अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।”


मुफ्त कोचिंग, आवास और आर्थिक सहायता

मंत्री चौधरी ने बताया कि ट्रायबल यूथ हॉस्टल में निःशुल्क कोचिंग और आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही छात्रों को प्रति माह ₹12,000 की आर्थिक सहायता भी दी जाती है, ताकि वे अपनी तैयारी पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य की “युवा उत्थान योजना” के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अंग्रेजी माध्यम में ₹2 लाख तक और हिंदी माध्यम में ₹1.5 लाख तक की कोचिंग सहायता दी जा रही है।


“हमारा लक्ष्य है हर युवा को सशक्त बनाना”

मंत्री चौधरी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक प्रतिभाशाली युवा को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए आवश्यक साधन और मार्गदर्शन मिले।

“राज्य के युवा अब दिल्ली जैसे बड़े शहरों में भी आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। हमें गर्व है कि छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी अब सिविल सेवा में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है,” उन्होंने कहा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment