राज्योत्सव की तैयारियों का मंत्री ओपी चौधरी ने नवा रायपुर में किया निरीक्षण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राज्योत्सव की तैयारियों का मंत्री ओपी चौधरी ने नवा रायपुर में किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले मंच, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का हुआ व्यापक जायज़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले आज नवा रायपुर स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरीउप मुख्यमंत्री अरुण सावमंत्री केदार कश्यप, वरिष्ठ अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों ने तैयारियों की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान मंच व्यवस्था, अतिथि बैठने की योजना, सुरक्षा प्रबंधनट्रैफिक नियंत्रणसांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा और आमजन की सुविधा से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सुरक्षा और जनसुविधा पर विशेष ध्यान

राजधानी और नवा रायपुर दोनों स्थानों पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
जनता की सुविधा के लिए पार्किंगएंट्री और एग्जिट रूट्स, तथा आपातकालीन सेवाओं की विस्तृत व्यवस्था की गई है।

समारोह को जनभागीदारी का रूप

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि

“छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष का यह समारोह प्रदेश के गौरव और विकास का प्रतीक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हम सबके लिए सम्मान की बात है।”

वहीं, मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि

“इस आयोजन को जनभागीदारी के साथ ऐतिहासिक स्वरूप दिया जाएगा, ताकि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और प्रगति का संदेश देशभर में पहुंचे।”

1 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे राज्योत्सव का शुभारंभ

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को सुबह रायपुर पहुँचेंगे और नवा रायपुर में राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे।
इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। राजधानी रायपुर से लेकर नवा रायपुर तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि सभी रूटों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि प्रधानमंत्री का दौरा सुचारु और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

राज्योत्सव 2025 को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है, और सरकार इसे छत्तीसगढ़ की संस्कृति, विकास और गौरव का भव्य उत्सव बनाने की दिशा में जुटी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment