रायपुर।
स्वच्छ भारत अभियान को जनआंदोलन का स्वरूप देते हुए वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड की युवा वालंटियर ग्रुप ASEZ WAO ने रविवार को अमलीडीह जोन क्रमांक-10 में स्वच्छता अभियान चलाया। सुबह 11 बजे शुरू हुए इस अभियान में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और पूरे क्षेत्र की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
अभियान के दौरान ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने संस्था की सराहना करते हुए कहा, “स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, यह हर नागरिक का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान एक जनआंदोलन बन चुका है और इसमें ऐसे स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका बेहद अहम है।”
वार्ड क्रमांक 56 के पार्षद एवं जोन-10 के अध्यक्ष सचिन मेघानी ने भी अभियान की सराहना करते हुए कहा, “संस्था जमीनी स्तर पर लोगों को जागरूक कर रही है। माताएं, बहनें और युवा इससे जुड़ें, तो रायपुर को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाना संभव है।”
ASEZ WAO ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि वे रायपुर समेत भारत और दुनिया के कई हिस्सों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। उनका उद्देश्य केवल सफाई नहीं, बल्कि ‘माता के प्रेम’ के भाव से समाज में शांति और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। उन्होंने यह भी कहा कि जब एक व्यक्ति आगे बढ़ता है, तो कई और प्रेरित होते हैं, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आता है।
इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से संस्था ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज और उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।

Author: Deepak Mittal
