आरंग। आरंग के घुमरा भांठा गौठान में रखे बहुत से गाय चारा, पानी समय पर उचित इलाज व देखभाल की कमी कारण एक एक कर मरते जा रहे हैं। वहां गायों के पीने के लिए बनाए गए पानी की टंकियां क्रेक होकर टूटने लगी हैं। जिससे उसमें पानी भरना मुश्किल हो रहा है। वहीं सैकड़ों गायों की देखभाल के लिए पर्याप्त कर्मचारी भी नहीं है। जिससे गौ वंशो को समय पर पर्याप्त चारा पानी नहीं मिल रहा है।बीमार गो वंशों का उपचार भी समय पर नहीं हो रहा है।
जिससे अब तक बहुत सारे गाय काल के गाल में समा चुके हैं।वहीं सोमवार को नगर के स्वयंसेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन व बागेश्वर गौ सेवा समिति आरंग की प्रतिनिधि मंडल व सामाजिक कार्यकर्तागण घुमरा गौठान में उपस्थित होकर गो वंशों की दयनीय स्थिति को देखते हुए गौठान में चारा पानी व समुचित व्यवस्थापन के लिए
एसडीएम एवं नगर पालिका परिषद कार्यालय आरंग को ज्ञापन सौंपा गया।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Author: Deepak Mittal
