विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की हुई समीक्षा
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, रजत जयंती वर्ष और ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन एवं तैयारियों के संबंध में चर्चा की और स्टेडियम की रंगाई, पुताई, नालियों की साफ-सफाई, गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने रजत जयंती वर्ष के आयोजन के संबंध में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ की प्रगति पर आधारित विभिन्न गतिविधि और कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण 15 अगस्त 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक होगा और दूसरा चरण 01 नंवबर 2025 से 06 फरवरी 2026 तक आयोजित होगा।
जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने रजत जयंती वर्ष के आयोजन के संबंध में नवाचार आधारित गतिविधियां एवं कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों में देशभक्ति की भावना विकसित करने और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाने के लिए 15 अगस्त के दिन अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करने कहा।
उन्होंने 90 प्लस परीक्षा परिणाम अभियान की समीक्षा करते हुए शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों का विजिट करने कहा। साथ ही स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया।
उन्होंने धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शिविरों के संबंध में जानकारी ली और हितग्राहियों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनाने तथा सिचुरेशन लाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर जी. एल. यादव एवं मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
