कराची (पाकिस्तान): पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। शहर के व्यस्त एमए जिन्ना रोड इलाके में स्थित गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक काले धुएं का गुबार दिखाई देने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग मॉल के भीतर अचानक भड़क उठी और कुछ ही देर में बहु-मंजिला इमारत के कई हिस्सों में फैल गई। आग लगते ही मॉल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घना धुआं तेजी से फैलने के कारण लोगों को सांस लेने में भारी परेशानी हुई और जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के साथ-साथ राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। अधिकारियों के अनुसार, मॉल के अंदर फंसे लोगों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सामने आए वीडियो फुटेज में दमकलकर्मियों को ऊंची लपटों के बीच आग पर काबू पाने की कोशिश करते देखा जा सकता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। कई दुकानदार और कर्मचारी अपना सामान छोड़कर बाहर निकल आए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं सुरक्षा मानकों में लापरवाही तो नहीं बरती गई। अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146343
Total views : 8161272