नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारी के घर को बनाया निशाना..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गरियाबंद : जिले के छुरा थाना अंतर्गत चरौदा गांव में बीती रात सात नकाबपोश लुटेरों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे घर से तीन से चार लाख रुपये नकद और करीब 400 ग्राम सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए।

घटना सूर्यकांत अग्रवाल नामक व्यापारी के घर की है। जानकारी के अनुसार, नकाबपोश लुटेरे घर के पीछे से अंदर घुसे और परिवार के सदस्यों से मोबाइल छीनकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने पूरे घर की तलाशी लेकर नकद और आभूषण समेट लिए। जाते-जाते उन्होंने परिवार को धमकाया और पुलिस को सूचना न देने की चेतावनी भी दी।

लुटेरों के जाने के बाद व्यापारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की जांच टीम सुबह मौके पर पहुंची और वारदात की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारी लुटेरों की पहचान और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा जता रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment