नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख को सरकार और संस्थाओं की ओर से कई बदलाव किए जाते हैं। इस बार 1 सितंबर 2025 से भी कुछ अहम नियम लागू होंगे, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर पड़ेगा। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में–
एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नए नियम लागू किए हैं। 1 सितंबर से कुछ क्रेडिट कार्ड पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म, मर्चेंट्स और सरकारी लेन-देन पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा। इसका सीधा असर ग्राहकों को मिलेगा।
सिल्वर ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग
केंद्र सरकार चांदी के गहनों की शुद्धता को लेकर नया नियम लागू करने जा रही है। 1 सितंबर से सिल्वर ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग की व्यवस्था शुरू होगी। शुरुआती दौर में यह वॉलेंटरी रहेगा, यानी ग्राहक चाहें तो हॉलमार्क वाली या बिना हॉलमार्क वाली ज्वेलरी खरीद सकेंगे।
एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। इस बार भी 1 सितंबर से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव हो सकता है। इससे रसोई का बजट प्रभावित होगा।
पोस्ट ऑफिस सर्विस में बड़ा बदलाव
डाक विभाग ने भी बड़ा निर्णय लिया है। 1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मिला दिया जाएगा। यानी अब अलग से रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा उपलब्ध नहीं होगी, सभी डाक स्पीड पोस्ट कैटेगरी में आएंगे।

Author: Deepak Mittal
