आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कई ऑटो चालक, अरविंद केजरीवाल की घोषणा पर जताई खुशी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Aam Aadmi Party News: हाल ही में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि दिल्ली के हर एक ऑटो चालक को 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा और उनकी बेटी की शादी में एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दिल्ली सरकार देगी.

इस ऐलान के बाद कई ऑटो चालकों ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है.

पार्टी के दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री और ऑटो विंग के प्रभारी गौरव सिंह ने सबको पार्टी की पट्टिका और टोपी पहनाकर आप परिवार में शामिल कराया. इस दौरान ऑटो चालकों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की उनके हितों में की गई पांच घोषणाओं से उनमें बेहद उत्साह है. बेटी की शादी में एक लाख रुपये मिलेंगे तो बहुत मदद होगी. साथ ही इंश्योरेंस होने से अब परिवार की चिंता नहीं रहेगी. बता दें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में ऑटो चालकों के लिए पांच घोषणाएं की थी जिसमें

  • सरकार की तरफ से सभी ऑटोवालों को बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.
  • साल में दो बार होली और दीपावली पर ऑटोवालों को वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपये दिए जाएंगे.
  • हर ऑटोवाले का 10-10 लाख रुपये का लाइफ और 5-5 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस करवाया जाएगा.
  • ऑटोवालों के बच्चों को किसी भी प्रतिस्पर्धी परीक्षा की कोचिंग करने की फीस सरकार देगी.
  • पूछो एप को दोबारा चालू किया जाएगा.

गौरव सिंह ने कहा कि कुछ ऑटो वाले साथी जो कुछ वक्त पहले बीजेपी में चले गए थे, उन्होंने अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं से प्रभावित होकर बीजेपी छोड़ दी है और आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के अंदर उन्हें कोई सम्मान नहीं मिलता था.

ऑटोवालों ने कहा कि वह पूरे चुनाव तक तन मन धन से अरविंद केजरीवाल के लिए प्रचार करेंगे. इस दौरान ऑटोवालों ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों का मॉडल बदलकर दिखाया है. सरकारी स्कूलों में पहले बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते थे लेकिन अब कुर्सी टेबल पर बैठते हैं और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं. मुझे आम आदमी पार्टी का स्कूल मॉडल काफी अच्छा लगा.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो घोषणाएं की हैं, वह हम सब ऑटो वालों के लिए बहुत अच्छा काम किया है. हम उनकी पांच घोषणाओं से काफी प्रभावित हुए हैं. इसलिए हम बीजेपी को छोड़कर तुरंत वापस आ गए. हमारे लिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ही बेहतर है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment