Bengaluru fridge horror: गुरवार को बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस के आरोपी का शव ओडिशा में एक पेड़ से लटकते मिला. जघन्य अपराध करने के बाद मुक्तिराजन प्रताप रॉय पुलिस से भाग रहा था.
शनिवार को महालक्ष्मी का शव कई टुकड़ों में फ्रिज में कटा हुआ मिला था. व्यालिकावल में स्थिति घर में मां और बड़ी बहन को महालक्ष्मी की डेड बॉडी मिली थी. इस जघन्य अपराध के बाद पूरा बेंगलुरु कांप गया था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन अब केस ने नया मोड़ ले लिया है. आरोपी पेड़ से लटका हुआ मृत पाया गया. 
50 से ज्यादा टुकड़े कर फ्रिज में रखा था शव
आरोपी ने महिला के 50 से ज्यादा टुकड़े करके शव को फ्रिज में रख दिया था. जघन्य अपराध करने के बाद से मुक्तिरंजन सनसनीखेज लापता था. कर्नाटक पुलिस ने उसकी तलाश के लिए चार टीमें ओडिशा भेजी थीं.
बुधवार को सुबह कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस को 29 वर्षीय महिला की नृशंस हत्या में शामिल संदिग्ध की ओडिशा में मौजूदगी के बारे में सूचना मिली है, जिसका क्षत-विक्षत शव फ्रिज में मिला था. मामले को सुलझाने के लिए गठित टीमों को उसे पकड़ने के लिए वहां भेजा गया है. शाम को ये खबर आई कि आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला है.
आरोपी की पहचान मुक्तिरंजन रॉय के रूप में हुई है, जो महालक्ष्मी का सहकर्मी था. संदिग्ध हत्यारे का शव ओडिशा के भद्रक जिले के एक गांव में पेड़ से लटका हुआ मिला.
कंपनी में टीम लीड था आरोपी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी हत्यारा बुधवार को पांडी गांव पहुंचा था और घर पर ही रुका था. वह दोपहिया वाहन से गया था. स्थानीय लोगों को उसका शव मिला.
आरोपी ने 1 सितंबर से काम पर आना बंद कर दिया था. महालक्ष्मी भी 1 सितंबर को आखिरी बार काम पर आई थी. पुलिस को संदेह है कि महालक्ष्मी की हत्या 2 या 3 सितंबर को हुई थी. आरोपी कंपनी में टीम हेड था, जहां वह और महालक्ष्मी काम करते थे.
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127462
Total views : 8132183