रायपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 15 एसआई और 62 एएसआई का तबादला, SSP ने जारी किए आदेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। जिले के 15 सब इंस्पेक्टर (SI) और 62 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी किए हैं।

कुल 77 पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची जारी की गई है। इनमें से कई अधिकारी लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ थे। अब इन्हें प्रशासनिक संतुलन और दक्षता के लिए नई जगहों पर पदस्थ किया गया है।

इस व्यापक फेरबदल को पुलिस विभाग में नई ऊर्जा के संचार और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से देखा जा रहा है। आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना में योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी बदलाव हो सकते हैं क्योंकि विभागीय समीक्षा लगातार जारी है।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment